Site icon satyasutra.com

अनिरुद्धाचार्य को मीडिया ने कहा बेशर्म बाबा: बाबा ने मीडिया को लताड़ा

अनिरुद्धाचार्य को मीडिया ने कहा बेशर्म बाबा: बाबा ने मीडिया को लताड़ा

पिछले दिनों लड़कियों को लेकर दिए गए बयान पर अनिरुद्धाचार्य मीडिया की सुर्खियों में बने रहे।अनिरुद्धाचार्य ने अपने बयान में कहा था कि कुछ लड़कियां शादी से पहले कई जगह मुँह मरा चुकी होती हैं। उनके इस बयान को लेकर देश भर विरोध और समर्थन दोनों देखने को मिला।

अनिरुद्धाचार्य ने किया मीडिया पर पलटवार

वहीं कुछ मीडिया चैनलों ने अनिरुद्धाचार्य के विरोध में कई शो किए और उन्हें बेशर्म बाबा कहकर संबोधित किया।मीडिया के सवालों और उन्हें बेशर्म बाबा कहने पर अब अनिरुद्धाचार्य ने बड़ा पलटवार किया है।

अनिरुद्धाचार्य ने पूछा: क्या हम वैश्या को वैश्या नहीं कह सकते!

अनिरुद्धाचार्य ने मीडिया वालों से सवाल करते हुए पूछा कि क्या हम वैश्या को वैश्या नहीं कह सकते? उन्होंने आगे कहा कि पहले कपड़े उतारने पर महाभारत हो जाता था और अब कपड़ा पहनने के लिए कहो तो महाभारत हो रहा है।

अनिरुद्धाचार्य ने एक के बाद एक मीडिया पर सवाल उठाए और उन्होंने लिव इन रिलेशनशिप का विरोध भी किया।

आपको बता दे कि अनिरुद्धाचार्य को एक टीवी चैनल ने अपने शो में बेशर्म बाबा कहा था इसी वजह से उन्होंने मीडिया को ही सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है।

Exit mobile version